Samsung Galaxy S25 Series का सबसे महंगा मॉडल Galaxy S25 Ultra है. फ्लैगशिप फीचर्स, पावरफुल प्रोसेसर, एआई फीचर्स समेत इस फोन में बहुत कुछ खास दिया गया है. यूएस के बाद अब कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर्स वाले फोन की भारत में कीमत का ऐलान भी कर दिया है.
Galaxy S25 series में कौन से फोन लॉन्च होंगे
सैमसंग की आने वाली गैलेक्सी ए25 सीरीज़ में इस साल पांच फोन मॉडल लाए जा सकते हैं। फिलहाल सीरीज के तहत 22 जनवरी को Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च होंगे। वहीं इनके अलावा Samsung Galaxy S25 Slim मॉडल भी लाए जाने की चर्चा है जो शायद बाद में लॉन्च होगा। इसी तरह कुछ महीनों बाद Samsung Galaxy S25 FE (फैन एडिशन) को भी पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications
- स्क्रीन: 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाले इस फोन में 6.9 इंच डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला आरमर 2 का इस्तेमाल किया है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर दिया गया है.
- कैमरा: इस फ्लैगशिप फोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है.
- बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 45 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट करती है, लेकिन इस फोन के साथ आपको 45 वॉट का चार्जर अलग से लेना होगा. इसके अलावा ये फोन 15 वॉट वायरलेस चार्ज 2.0 और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India
Samsung Galaxy S25 प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage – 60,000 रुपये
12GB RAM + 256GB Storage – 68,800 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – 1,09,500 रुपये
- 12GB RAM + 512GB Storage – 1,19,650 रुपये
- 16GB RAM + 1TB Storage – 1,39,890 रुपये
Galaxy AI
कंपनी ने खुद से कह दिया है कि नए सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज़ के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। चर्चा है कि इन फोंस में Gemini Nano (v2) AI टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है और एआई तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, फोटो व वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा।
यह भी पढ़िए – Jio Coin: क्या जियो ने लांच की क्रिप्टो करंसी ?