Xiaomi 15 Ultra: कब होगा भारत में लॉन्च

Bharat Kumar
5 Min Read
xiaomi 15 ultra

ग्लोबल मार्केट्स में Xiaomi 15 Ultra लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल मार्केट से पहले Xiaomi 15 Ultra को 27 फरवरी को चीन में पेश किया गया था। Xiaomi 15 सीरीज में 16GB रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi 15 Ultra भारत में 11 फरवरी लो लॉन्च होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (Nano) वाला Xiaomi 15 Ultra कंपनी के Android 15-बेस्ड HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इसमें 6.73-इंच (1440 x 3200 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये पैनल 300Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है और HDR 10+ के साथ-साथ Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है।

source – Xiaomi

यह Qualcomm के फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर लेता है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.32GHz है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM, 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज, और Adreno 830 GPU दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra में सेंटर में सर्कुलर मॉड्यूल के साथ क्वाड रियर कैमरा सिस्टम है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और फिक्स्ड f/1.63 अपर्चर के साथ 1-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर, f/1.8 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, और 75mm फोकल लेंथ के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर, 100mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर के साथ 200-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP9 टेलीफोटो सेंसर और f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। ये फोन 8K/30fps या 4K/60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

Xiaomi 15 Ultra में 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou, NavIC, और USB Type-C शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में IP68 रेटिंग भी है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है।

xiaomi-15-ultra
source – xiaomi

Check Price at Amazon – Xiaomi 15 Uitra

Xiaomi 15 Ultra Full Specifications

General

BrandXiaomi
Model15 Ultra
Release date27th February 2025
AI EnabledYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)161.30 x 75.30 x 9.35
Weight (g)226.00
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)5410 mAh
Fast charging90W Fast Charging
Wireless chargingYes
Wireless Charging Type80W

Display

Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.73
TouchscreenYes
Resolution3200×1440 pixels
Protection typeOther

Hardware

Processor4.32 MHz octa-core
Processor makeSnapdragon 8 Elite
RAM16GB
Internal storage512GB

Camera

Rear camera50-megapixel (f/1.63) + 50-megapixel (f/1.8) + 200-megapixel (f/2.6) + 50-megapixel (f/2.2)
No. of Rear Cameras4
Rear flashYes
Front camera32-megapixel (f/2.0)
No. of Front Cameras1
Lens Type (Second Rear Camera)Telephoto
Lens Type (Third Rear Camera)Telephoto
Lens Type (Fourth Rear Camera)Ultra Wide-Angle

Software

Operating systemAndroid 15
SkinHyperOS 2.0

Connectivity

Wi-Fi 7Yes
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 ax
GPSYes
BluetoothYes, v 5.40
NFCYes
InfraredYes
USB Type-CYes
Number of SIMs2
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes

अधिक जानकारी के लिए Xiaomi ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये – Click now.

यह भी पढ़िए – iPhone 17 Pro Max: संभावित कीमत, डिज़ाइन, कैमरा और अब तक की जानकारी

Share This Article
Leave a comment
Translate »