पुलिस जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा और स्वाट टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चंडीगढ़ के नाइट क्लबों पर हुए इसी तरह के हमलों के बाद ये धमाके हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हमलों से जुड़ा हो सकता है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 29 में एक मशहूर नाइट क्लब के बाहर मंगलवार सुबह हुए बम धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रोहित गोदारा ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। इसका कहना है कि डांस क्लब के मालिक दो नंबर से करोड़ों रुपये कमाते हैं लेकिन टैक्स चोरी करते और देश को नुकसान पहुंचाते है। इन सबको टैक्स भरना पड़ेगा। साथ ही उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए चेतावनी दी है कि ये हल्का धमाका था, हम इससे बड़े धमाके भी कर सकते है।
इस घटना में एक स्कूटर जल गया और बार का साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया।घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई जब नशे की हालत में आरोपी सचिन ने ह्यूमन नाइट क्लब में दो ‘सुतली बम’ फेंके। एक अधिकारी ने बताया कि वह दो और बम फेंकने की योजना बना रहा था, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पोस्ट में क्या लिखा था
शेयर किये गए फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा है, ”राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बराड़ जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एवं अभी दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर-29 में दो क्लब के बाहर बम धमाके हुए हैं वो हमने करवाये हैं। जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ो रुपये कमा रहे हैं, इन सबको टैक्स देना पड़ेगा।
NDTV यूट्यूब वीडियो