Ram Mandir: आतंकी अब्दुल रहमान, निशाने पर था ‘राम मंदिर’,

Bharat Kumar
6 Min Read
Ram Mandir

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने के लिए फरीदाबाद में साजिश रची जा रही थी। रविवार को यहां एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है। आरोपित के पास दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। गुजरात पुलिस को आपराधिक मामले में एक वॉन्टेड की तलाश थी। गुजरात और हरियाणा की एसटीएफ टीमें उसे तलाशते हुए पाली पहुंचीं। यहां एक संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास दो हैंड ग्रेनेड मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल रहमान निवासी मिल्कीपुर (यूपी) बताया। उसके पास कुछ विडियो भी मिलने की बात आ रही है, जिनमें Ram Mandir से जुड़ी कुछ डिटेल हैं। पकड़े गए शख्स का नाम अब्दुल रेहमान है और उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ram Mandir को उड़ाने का सारा काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कर रहा था। हैंड ग्रेनेड भी इसे उन्हीं के हैंडलर ने ही दिए थे। लेकिन साजिश को अंजाम दे पाता, इससे पहले ही पकड़ा गया। फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। हालांकि डबुआ थाना पुलिस ने आतंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Ram Mandir से 10 किमी दूर रहता था आरोपी

Ram Mandir: रविवार दोपहर बाद 3 बजे गुजरात एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 साल के आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। उसके पास 2 हैंड ग्रेनेड भी थे, जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया। आरोपी अब्दुल रहमान ज़िला फैजाबाद (अयोध्या) के मिल्कीपुर का रहने वाला है। वह वहां मटन शॉप चलाता है। बताया जाता है कि आरोपी राम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर दूर रहता था। उसके घर में रेड कर कई संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं। उससे ट्रेन के टिकट भी मिले हैं। वह दिल्ली में किसी के संपर्क में था। राम मंदिर निर्माण के बाद से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत में उसे निशाना बनाकर बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। इसी काम के लिए अब्दुल रहमान को चुना गया। बताया जाता है कि आतंकी ने एक बार Ram Mandir की रेकी भी की थी। वह हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए ही फैजाबाद से फरीदाबाद आया था।

फैजाबाद का रहने वाला है आतंकी

Ram Mandir: अब्दुल रहमान यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है। उससे आतंकी कनेक्शन पर लगातार पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में अब्दुल रहमान ने खुलासा किया है कि वह फैज़ाबाद से ट्रैन के जरिए फरीदाबाद आया और फरीदाबाद में ही किसी अज्ञात शख्स ने गांव के पास उसे 2 हैंड ग्रेनेड दिए थे। हैंडलर ने ही फरीदाबाद में रहने को बोला था। कोर्ट ने हरियाणा STF को आरोपी की 10 दिन की रिमांड दी है।

Ram mandir

सोशल मीडिया के ज़रिये जुड़ा था आतंकियों से

गुजरात एसटीएफ को सूचना मिली कि एक आतंकवादी संगठन सक्रिय हुआ है, जो दहशत फैला रहा है। इसी की जांच के दौरान उन्हें हरियाणा में 2 आतंकियों की जानकारी मिली। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इसमें अब्दुल रहमान भी शामिल है, जो सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन से जुड़ा। इसके बाद गुजरात एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। उनके साथ फरीदाबाद से स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को अटैच किया गया। दोनों टीम रविवार को यहां पहुंचीं। पूरी छानबीन के बाद शाम करीब 3 बजे आतंकियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित इलाके में जॉइंट टीम ने रेड की। जहां से अब्दुल रहमान को पकड़ लिया गया। हालांकि उसे हैंड ग्रेनेड देने आया हैंडलर तब तक निकल चुका था। करीब 4 घंटे तक वहां कार्रवाई चली। इसके बाद रात को ही गुजरात एसटीएफ आतंकी को लेकर चली गई।

वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था

अब्दुल रहमान 10वीं कक्षा तक ही पढ़ा है। वह मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था। ट्रेनिंग के दौरान अब्दुल रहमान को कई टास्क भी दिए गए। ram mandir को उड़ाने की साजिश भी वीडियो कॉल पर ही रची गयी। अब्दुल रहमान के मोबाइल में कई धार्मिक स्थलों के फोटो और वीडियो मिले हैं। वह घर पर दिल्ली में मरकज जाने के लिए कह कर निकला था। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल रहमान 5 दिन पहले ही अपने घर से फरीदाबाद के लिए निकला था।(Source – Indiatv, Navbharattimes)

यह भी पढ़िए – iPhone 17 Pro Max: संभावित कीमत, डिज़ाइन, कैमरा और अब तक की जानकारी

Share This Article
Leave a comment
Translate »