भारतीय वन्यजीव संस्थान में दसवीं पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन भर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर से 6 जनवरी तक भरे जाएंगे।
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा 16 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इसमें टेक्निकल असिस्टेंट के तीन पद, टेक्नीशियन का एक पद, जूनियर स्टेनोग्राफर के दो पद, असिस्टेंट का एक पद, ड्राइवर का एक पद, रसोईया के तीन पद और लैब अटेंडेंट के 5 पद रखे गए हैं इस भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से ऑफलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 रखी गई है।
भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए रखा गया है जिसका भुगतान अभ्यर्थियों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 28 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु के गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में टेक्निकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन पद के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं डिग्री होनी चाहिए जूनियर स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास एवं हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए ड्राइवर पद के लिए दसवीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस एवं न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए रसोईया पद के लिए दसवीं पास और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए लैब अटेंडेंट पद के लिए 12वीं साइंस सब्जेक्ट से न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
सबसे पहले आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है इसके बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है फिर सभी जरूरी दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति लगानी है बैंक ड्राफ्ट भी आवेदन पत्र के साथ भेजें।
आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी स्पष्ट अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में एवं किसी प्रकार की कटिंग नहीं करनी है इसके बाद निर्धारित प्रारूप में उचित आकार के लिफाफे में रखें और नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दे अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले प्राप्त हो जाना चाहिए।
Wildlife Institute of India Vacancy Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 19 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 जनवरी 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म: यहां से देखें
Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर 12वीं पास भर्ती का 2500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी