Vodafone Idea 5g Launch Plans:

bkswami800@gmail.com
4 Min Read
vodafone idea 5g launch plans

Vodafone Idea 5g Launch Plans: रिलायंस जियो और एयरटेल के पास भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर बेस है। देश में यही दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो 5G सर्विस ऑफर करते हैं। हालांकि अब इन दोनों से मुकाबला करने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी कमर कस ली है।

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 5G नेटवर्क को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी का दावा है कि वो अपने 5G प्लान से जियो और एयरटेल को टक्कर देने जा रही है। दरअसल वोडाफोन-आइडिया की ओर से मार्च 2025 तक 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही दावा किया गया है कि 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस को सस्ते प्लान के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे जियो और एयरटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। Vi की ओर से 5G सर्विस को भारत में 75 शहरों में पेश किया जा सकता है। साथ ही 17 ऐसे सर्किल में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जाएगा, जिन इलाकों में ज्यादा डेटा की खपत होती है।

जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने के लिए वीआई लगातार अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। कंपनी देश के टॉप 75 शहरों में अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने 17 प्रायोरिटी वाले सर्किल शहरों पर विचार कर रही है। यहां तक ​​कि कंपनी औद्योगिक केंद्रों को भी टार्गेट कर रही है।

जियो-एयरटेल से मुकाबला

इस खबर के आने के बाद वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर गुरुवार के बाजार सत्र के बाद 1.37 प्रतिशत बढ़कर 8.13 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह 8.02 रुपये पर बंद हुआ था। वीआई का मुकाबला रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल से है।

सस्ते होंगे रिचार्ज प्लान (Vodafone Idea 5g Launch Plans)

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी के मोबाइल प्लान एंट्री-लेवल पर 15 प्रतिशत तक सस्ते होंगे, जो जियो और एयरटेल की तुलना में बहुत कम हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, वीआई 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। हम यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी देश में अपने 4G कवरेज को बेहतर बनाने के साथ-साथ जल्द से जल्द टॉप शहरों में 5G कवरेज शुरू कर देगी। 

वीआई का नया प्लान

VI का 138 रुपये वाला प्लान 20 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 100MB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों के लिए 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से लोकल कॉल भी शामिल हैं। इसमें कोई आउटगोइंग एसएमएस नहीं है। रात के मिनट 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उपलब्ध हैं। (Source – Jagran)

यह भी पढ़िए –
Utkarsh Classes Raid:इनकम टैक्स की छापेमारी उत्कर्ष क्लासेस पर

Share This Article
Leave a comment