Sky Force: डे ओपनिंग पर कमाए इतने करोड़ ?

Bharat Kumar
5 Min Read
Sky Force

Sky Force Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी से बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित एरियल एक्शन एंटरटेनर में सारा अली खान और निम्रत कौर भी है. यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले की बैकग्राउंड पर आधारित है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितनी कमाई की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में सारा अली खान,निमरत कौर और शरद केलकर भी हैं। जहां अब तक बनी वॉर फिल्मों की कहानी का बैकग्राउंड 1971 का भारत- पाकिस्तान युद्ध ही है वहीं ये कहानी साल 1965 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है।

सच्ची कहानी पर बेस्ड ये फिल्म ‘स्काई फोर्स’ स्कवार्डन लीडर टी विजय (वीर पहाड़िया) के सर्वोच्च बलिदान की कहानी है। हुआ यूं कि 1965 की भारत-पाक जंग के दौरान पाकिस्तान को अमेरिका से मदद मिली थी और इसी मदद से उसे एडवांस फाइटर प्लेन भी मिले जिसके सहारे भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर भारी नुकसान पहुंचाया। विंग कमांडर केओ आहूजा (अक्षय कुमार) को अपनी टीम के साथ जवाबी हमला करने की जिम्मेदारी मिलती है लेकिन तब भारत के पास कम एडवांस लड़ाकू जहाज थे। रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की है।

Sky Force ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Sky Force: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने पहले दिन कमाल का बिजनेस किया है. मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छा है. 24 जनवरी 2025 को स्काई फोर्स की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.93 प्रतिशत थी. दिलचस्प बात यह है कि स्काई फोर्स की तुलना लगातार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर से की जा रही है. फाइटर ने अपने शुरुआती दिन में 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा को मात देने में विफल रही.

स्काई फोर्स की क्या है कहानी

स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. फिल्म में अक्षय और वीर भारतीय वायु सेना अधिकारियों की भूमिका में हैं. गाने से लेकर ट्रेलर तक, फिल्म ने काफी बज क्रिएट किया था. गणतंत्र दिवस पर फिल्म काफी अच्छा बिजनेस करेगी, क्योंकि उस दिन सबकी छुट्टी रहती है.(Navbharattimes)

स्काई फोर्स को सिटीजंस ने कितना किया पसंद

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को सिटीजंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “अभी #स्काईफोर्स देखना खत्म किया. हर सिनेप्रेमी को इसे अवश्य देखना चाहिए. एक्शन और इमोशन से भरपूर, यह शुरू से अंत तक एक रोलरकोस्टर राइड है. अक्षयकुमार वास्तव में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार है. निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स और कहानी सभी टॉप पर हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वे हवाई एक्शन सीक्वेंस निश्चित रूप से पैसे वसूल थे. ऐसा तब होता है, जब पूरा बजट कंटेंट पर खर्च किया जाता है, न कि सिर्फ एक सुपरस्टार पर!”

वीर पहाड़िया का बॉलीवुड में डेब्यू, 160 करोड़ है बजट

वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़ों का अभी इंतजार है। ‘स्‍काई फोर्स’ का बजट करीब 150-160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जिसमें सबसे अधिक खर्च VFX पर हुए हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ अच्छी नजर आ रही है। वहीं बता दें कि रियल लाइफ में भी सारा और वीर पहाड़िया के अफेयर के चर्चे खूब चले हैं।

यह भी पढ़िए – FIITJEE News: यूपी, दिल्ली और बिहार में FIITJEE कोचिंग सेंटर्स पर लगा ताला? जानिए क्या है पूरा मामला

Share This Article
Leave a comment
Translate »