Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 14x 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। Realme 14 Pro 5G सीरीज 18 दिसंबर, 2024 को भारत में लॉन्च होगा।कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन के डिजाइन और कलर्स की जानकारी शेयर की है. यह फोन Realme 12x 5G का अगला वर्जन होगा. फैंस बेसब्री से इस फोन की इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि Realme 14x 5G IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है, जो अपने सेगमेंट में इस प्रकार की पहली पेशकश है। यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाएगा। साथ ही, यह स्मार्टफोन डायमंड-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें टेक्स्चर्ड बैक पैनल होगा। इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन अलग-अलग रिंग्स और LED फ्लैश होंगे।
A killer combo of power and durability! Say hello to India’s First IP69 under 15K. Are you ready for the #Dumdaar5GKiller with #realme14x5G?
Launch & Sale on 18th Dec, 12 PM.
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/3CnCKFno2j
— realme (@realmeIndia) December 11, 2024
Realme 14x 5G के संभावित फीचर्स
Realme 14x 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो AI फीचर्स से लैस होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध होगा, जो संभवतः येलो, रेड और ब्लैक हो सकते हैं। फोन का डिजाइन स्लिम और ड्यूरेबल होगा और इसके पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दायीं तरफ दिए जाएंगे।स्मार्टफोन में 6.67-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी यानी आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकते हैं: 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB।फोन के पिछले हिस्से पर एक रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश लाइट होगी. यह सेटअप पिछले मॉडल Realme 12x से एक अपग्रेड होगा.
Realme 14x 5G की लॉन्च डेट & प्राइस
कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है कि Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग दी जाएगी। पोस्ट में दावा किया गया है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन ’15K से कम कीमत वाला भारत का पहला IP69 होगा।’ ज्यादा रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है।
पिछले Realme 12x 5G की भारत में लॉन्च के समय 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 11,999 रुपये थी। जबकि, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट क्रमशः 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में लिस्टेड थे।