Realme 14 Pro:इस फीचर वाला दुनिया का पहला फोन,लॉन्च डेट कंफर्म 

bkswami800@gmail.com
6 Min Read
realm 14 pro

Realme की तरफ से एक खास स्मार्टफोन सीरीज Realme 14 Pro को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि वो Realme 14 सीरीज एक कोल्ड सेंसेटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कहने का मतलब है कि फोन ठंड में अपना कलर बदल देगा।

Realme 14 Pro होगा दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन

Realme 14 Pro सीरीज 5G चार कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, Suede ग्रे और दो इंडिया कलर ऑप्शन बिकानेरी पर्पल और जयपुर पिंक में आएगा। यह दोनों कलर भारत की दो ऐतिहासिक शहर की झलक दिखाएंगे। Realme 14 Pro सीरीज में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5k रेजोल्यूशन में आएगा। फोन स्लिम बेजेल्स और 1.6mm थिकनेस में आएगा। साथ ही यह दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन होगा। फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट रियलमी से होगी। साथ ही इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीदा जा सकेगा।

कब लॉन्च होगा Realme 14 Pro 5G

Realme 14 Pro 5G सीरीज को भारत में 16 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगी।

Realme 14 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर: Realme 14 Pro Dimensity 7300 Energy चिपसेट पर काम करेगा यह Realme 13 Pro सीरीज के Snapdragon 7s Gen 2 से ज्यादा तेज चिप है।

बैटरी: फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसे 6,000mAh की बैटरी वाला सबसे पतला फोन (7.55m) बताया जा रहा है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट होगा।

कैमरा: डिवाइस में प्राइमरी कैमरा OIS के साथ Sony IMX882 मिल सकता है। रियर कैमरा सेटअप ट्रिपल फ्लैश आधारित “स्टूडियो लेवल” फिल लाइट और स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट वाला मिलेगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 16MP सेंसर है जो AI ब्यूटी एल्गोरिदम सपोर्ट वाला होगा।

डिस्प्ले: मोबाइल में 1.5K रिजॉल्यूशन, 3840Hz PWM डिमिंग और आई केयर प्रोटेक्शन के साथ 120Hz कर्व्ड (42°) डिस्प्ले मिलेगा।

Realme 14 Pro सीरीज के फीचर्स

रियलमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन का डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आ सकता है। वहीं, प्रो प्लस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। इस सरीज में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा।

Realme 14 Pro के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसमें Sony IMX882 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 14 Pro+ में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 32 MP के सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 120X डिजिटल और 3x ऑप्टिकल जूम फीचर को भी सपोर्ट कर सकता है।

Realme 14 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स 

प्रोसेसर: रियलमी 14 प्रो को जहां क्वालकॉल प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है वहीं रियलमी 14 प्रो+ Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। इसमें Realme UI 6.0 मिल सकता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Realme 14 Pro+ 5G फोन को भी तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में 32MP Selfie Camera दिया जाएगा। वहीं बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 OIS सेंसर, एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है

डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.83-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी जाएगी। AMOLED पैनल पर बनी quad-curved स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 3840Hz PWM डिमिंट आउटपुट प्रदान करेगी। फोन बेजल्स की थिकनेस सिर्फ 1.6mm बताई जा रही है।

डिजाइन: सामने आई जानकारी के अनुसार ये रियलमी 5जी फोन IP66+IP68+IP69 सर्टिफाइड होंगे। इनमें मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और TuV Rheinland ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिलेगा। इसकी बनावट को पर्ल डिजाइन कहा जा रहा है जो ठंडे तापमान में रंग बदलता है।

HMPV Virus Symptoms: कितना खतरनाक हो सकता है यह वायरस ?

Share This Article
Leave a comment