OLA gen 3 Electric Scooter: Ola Gen 3 में क्या नया है?

Bharat Kumar
7 Min Read
OLA gen 3 Electric Scooter

OLA gen 3 Electric Scooter: Ola Electric ने अपने नए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लॉन्च की है। जो ब्रांड के नए जेनरेशन 3 प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं। कुल आठ स्कूटर लॉन्च किए गए हैं, जिसमें रेंज की शुरुआत S1 Pro+ से होती है, फिर S1 Pro, उसके बाद S1 X और S1 X+ शामिल हैं। इन स्कूटरों को अलग-अलग बैटरी पैक साइज के साथ बेचा जाएगा। नई स्कूटर रेंज ओला के ‘मूवओएस 5’ के साथ आती है। जो उनका नया ईवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। निर्माता अपने जेनरेशन 2 स्कूटरों को डिस्कॉउंट के साथ बेचना जारी रखेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ola Gen 3 platform में क्या नया है?

  1. जनरेशन-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई रेंज के साथ अब सभी स्कूटरों में ब्रेक-बाय-वायर तकनीक दी गई है, जो जनरेशन-2 की तुलना में 15% ज्यादा रेंज देगा। इसमें पेटेंटेड ब्रेक सेंसर भी दिया गया है, जो पहले से ज्यादा बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करेगा। इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ ही डुअल ABS भी दिया गया है।
  2. जनरेशन-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर की जगह पर मिड-माउंटेड मोटर दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें बेल्ट-ड्राइव की जगह पर चेन-ड्राइव दिया गया है, जिसकी वजह से इसका पावरट्रेन पहले से बेहतर हो गया है।
  3. इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स को कंट्रोल करने के लिए इंटीग्रेटेड बोर्ड दिया गया है, जो मैनिफंकशनिटी एफिशिएंसी को और भी बेहतर कर देता है। इसमें DIY मोड के साथ मूव OS 5 दिया गया है, जिसकी वजह से   रीजन ब्रेकिंग और थ्रॉटल रिस्पॉन्स पर कंट्रोल बेहतर हो गया है। इसमें स्मार्ट वॉच ऐप इंटीग्रेशन को रोड ट्रिप मोड, भारत मोड दिया गया है।

OLA gen 3 Electric Scooter की मोटर, बैटरी और स्पीड

OLA gen 3 Electric Scooter: एस1 प्रो दो वैरिएंट में आता है: एक 3 किलोवाट बैटरी के साथ और दूसरा 4 किलोवाट बैटरी के साथ। वहीं, प्रो+ विकल्प के तौर पर 4 या 5.3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आता है।

ओला एस1 एक्स वैरिएंट 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है। जबकि एस1 एक्स+ सिर्फ 4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है।

ओला का दावा है कि प्रो+ की रेंज 320 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटा है।

OLA gen 3 Electric Scooter की खासियतें और ड्राइविंग रेंज

OLA gen 3 Electric Scooter: ओला ने जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस नई रेंज के लिए ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी को पेटेंटेड किया है. यह सिस्टम ब्रेक लीवर पर सेंसर का इस्तेमाल करके ब्रेक पैड के घिसाव और मोटर रेसिस्टेंस को बैलेंस करने का काम करता है जिससे रेंज 15 फीसदी तक बढ़ जाती है.

जेनरेशन 3 वाले सभी स्कूटर्स में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इसी के साथ पिछले मॉडल्स की तुलना में इन लेटेस्ट मॉडल्स की लागत में 31 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा पीक पावर में 53 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी का दावा है कि प्रो प्लस वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 141kmph है और एक बार फुल चार्ज में ये स्कूटर्स 320 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेंगे.

OLA gen 3 Electric Scooter के चार वेरिएंट हुए लॉन्च

1. Ola S1X

यह Gen-3 का बेस वेरिएंट है। इसमें  4.3-इंच का कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसे तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो 2kWh, 3kWh और 4kWh है।

  1. 2kWh: यह सिंगल चार्ज में 108 km किलोमीटर तक की रेंज देगा। इसमें 7kW का मोटर लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 101 kmph है।
  2. 3kWh: यह सिंगल चार्ज में 176 km किलोमीटर तक का रेंद देगा। इसमें भी 7kW का मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है।
  3. 4kWh: यह फुल चार्ज के बाद 242 km किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें भी 7kW का मोटर दिया गया है। इसकी टॉ स्पीड 123 kmph है।

2. Ola S1 X+

इसे केवल 4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 242 km तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें 11 kW का मोटर दिया गया है, जिसकी मदद से S1 X+ को 125 kmph की स्पीड तक ले जाया जा सकता है। S1X+ में फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

3. Ola S1 Pro

इसे दो बैटरी पैक 3kWh और 4kWh के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें  7-इंच टचस्क्रीन, रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS के साथ ही नए और प्रीमियम डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

  1. 3kWh: इसमें दी गई इस बैटरी के फुल चार्ज होने के बाद 176 km किमी तक की रेंज मिलेगी। इसमें 11kW मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 125 kmph है।
  2. 4kWh: यह बैटरी सिंगल चार्ज में 242 km तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें भी 11kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 125kmph है।

4. Ola S1 Pro+

इसे भी S1 Pro की तरह ही दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसमें 4kWh और 5.3kWh की बैटरी दी गई है। यह Ola Electric का नया फ्लैगशिप है और इसे पहली बार लॉन्च किया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। यह केवल 2.1 सेकंड 0-40 किमी तक की स्पीड पकड़ लेगा।  

  1. 4kWh: यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 242km तक का रेंज देगा। इसमें 13kW का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 141 kmph है।
  2. 5.3kWh: यह बैटरी सिंगल चार्ज में 320 km तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें 13kW का मोटर दिया गया है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 141 kmph है।

OLA gen 3 Electric Scooter की कीमत

Ola S1 X

  1. 2kWh:  79,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
  2. 3kWh: 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
  3. 4kWh: 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola S1 X+

  1. 4kWh: 1,07,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro

  1. 3kWh: 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
  2. 4kWh: 1,34,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro+

  1. 4kWh: 1,54,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
  2. 5.3kWh: 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) ( OLA Official Website )

यह भी पढ़िए – Best Car in India 2025: बजट-फ्रेंडली,फैमिली,इलेक्ट्रिक,लग्जरी कारें देखिए…..

Share This Article
Leave a comment
Translate »