Nothing Phone 3a: कब होगा लॉन्च, कितनी होगी कीमत?

Bharat Kumar
6 Min Read

Nothing Phone 3a: नथिंग ने अपने यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स बहुत जल्द ही मार्केट में एक खास जगह बना ली है। Nothing फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि कंपनी जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। नथिंग का अपकमिंग फोन Nothing Phone 3 होगा। अगर आप एक नया फोन लेने जा रहे हैं तो बस कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए फिर यह फोन भी आपको मार्केट में दिख जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें कि Nothing की तरफ से अभी तक बाजार में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इसमें Nothing Phone, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2a plus शामिल हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है जिसमें लिस्ट में Nothing Phone 3 जोड़ा जाएगा। Nothing Phone 3 का डिजाइन कैसा रहने वाला है अब कंपनी ने इसकी झलक भी दिखा दी है। 

कंपनी ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

 UK कि इस दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्मार्टफोन का स्केच जारी किया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह स्केच किस स्मार्टफोन का है लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह डिजाइन अपकमिंग Nothing Phone 3 को होगा। 

कंपनी ने स्मार्टफोन के स्केच को शेयर करते हुए कैप्शन में WIP लिखा है जिसका अर्थ है वर्क इन प्रोग्रेस। डिजाइन के स्केच को देखकर यह साफतौर पर पता चलता है कि यह अपकमिंग ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन का डिजाइन है जिसमें स्केच को भी दिखाया गया है। बता दें कि कंपनी ने जो स्केच जारी किया है उसमें दो होरिजॉन्टल पिल शेप के दो स्ट्रक्चर दिखाई दे रहे हैं। यह डिजाइन काफी हद तक नथिंग फोन 2a पर मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल की तरह दिखता है। 

इस दिन लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 3

बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को 3 मार्च 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी फोन 3 सीरीज के मिड रेंज वेरिएंट Phone 3a, Phone 3a Plus को मई के महीने में लॉन्च कर सकती है।

प्राइस

Nothing Phone 3a ब्रांड की नई नंबर सीरीज के फोन भी मिडबजट सेग्मेंट में लाए जाएंगे। 91mobiles के अनुसार Nothing Phone 3a का प्राइस जहां 25 हजार रुपये से कम रहेगा। वहीं नथिंग फोन (3ए) प्लस अंडर 30 का हजार स्मार्टफोन होगा। अनुमान जताया जा रहा है कि Phone (3a) का प्राइस 23,999 रुपये से 25,999 रुपये के बीच रखा जा सकता है तथाNothing Phone (3a) Plus का प्राइस 27,999 रुपये से 29,999 रुपये के बीच हो हो सकता है।

Nothing Phone 3a कैमरा

कैमरा कॉन्फ़िगरेशन के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 3a में टेलीफोटो लेंस होगा, जबकि नथिंग फोन (3a) प्लस में पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है।

नथिंग उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है, जो 30,000 रुपये से कम कीमत में हाई-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा प्रदान करता है। उम्मीद है कि नथिंग फोन (3a) सीरीज़ भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी।

बैटरी

UL Demko नामक लिस्टिंग के अनुसार, Nothing Phone 3a में 4,290mAh की बैटरी दी जाएगी। यह Nothing Phone 2a की 5,000 mAh बैटरी की तुलना में काफी छोटी है, इसलिए इस जानकारी को पूरी तरह से सच मानने से पहले सावधानी बरतें क्योंकि यह अनुमानित है।

हर नथिंग फोन की तरह, नथिंग फोन (3a) सीरीज़ के साथ भी चार्जिंग एडाप्टर बॉक्स में मिलने की उम्मीद न करें।

Nothing Phone 3a का ऑपरेटिंग सिस्टम

नथिंग फोन (3a) डुओ Android 15 आधारित Nothing OS 3.0 के साथ आएगा। यह सॉफ्टवेयर पहले से ही नथिंग के अन्य स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है और इसमें कई सुधार और बदलाव किए गए हैं।

इसमें नया नोटिफिकेशन पैनल, लॉकस्क्रीन क्लॉक स्टाइल सपोर्ट, नए सिस्टम विजेट्स, एक नया गैलरी ऐप, नई टाइपोग्राफी और अन्य फीचर्स शामिल हैं।

डिस्प्ले

अभी तक नथिंग फोन (3a) सीरीज़ के डिस्प्ले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बल्कि, उम्मीद की जा रही है कि यह फोन नथिंग फोन (2a) की तरह 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले लेकर आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट हो सकता है। सीरीज़ के दोनों फोन में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

डिज़ाइन

अगर नथिंग की पिछली डिवाइसेज़ को देखा जाए, तो हर फोन, जिसमें CMF फोन 1 भी शामिल है, बॉक्सी डिज़ाइन और फ्लैट साइड्स के साथ आया है। संभावना है कि नथिंग फोन (3a) सीरीज़ भी इसी डिज़ाइन को बनाए रखेगी।

Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन्स
Core structureOcta-core (8)
Fabrication4nm process
CPU1x Cortex-A720 at 2.5 GHz3x Cortex-A720 at 2.4 GHz4x Cortex-A520 at 1.8 GHz
GPUAdreno 810
Memory typeLPDDR5 at 3200 MHz
Storage typeUFS 2.2, UFS 3.1

यह भी पढ़िए – iPhone 17 Pro Max: जानिए क्या फीचर्स होंगे इसमें |

Share This Article
Leave a comment
Translate »