Meerut Murder: स्कूल के जमाने से शुरू हुई थी लव स्टोरी, ‘कातिल मुस्कान’ की शादी से लेकर सौरभ की हत्या तक पढ़िए पूरी कहानी

Bharat Kumar
16 Min Read
Meerut Murder

Meerut Murder: सौरभ और मुस्कान शादी करने के लिए घर से तीन बार भागे थे। मां रेनू के मुताबिक सौरभ बचपन से चंचल स्वभाव होने के साथ पढ़ाई में होशियार था। सबसे छोटा होने के कारण सभी का लाडला भी था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस हत्याकांड की साजिश और उसका अंजाम इतना क्रूर था कि इसने न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस कहानी के मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला था, जिन्होंने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

सौरभ और मुस्कान की मुलाकात और शादी

ब्रह्मपुरी के गौरीपुरा निवासी मुस्कान के नाना ज्योतिष थे। 2015 में सौरभ कुमार की मां रेणू देवी उनके पास बच्चों की जन्मपत्री दिखाने जाती थी। मां रेनू के साथ सौरभ भी जाता था। वहां पर ही सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हो गई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए।

उसके बाद प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। उस समय सौरभ इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर चुका था। उसने बीटेक में एडमिशन लिया था। इसी बीच सौरभ की मर्चेट नेवी में नौकरी लग गई। तब मुस्कान ने 2016 में परिवार को दरकिनार कर सौरभ से शादी कर ली।

2019 तक दोनों की गृहस्थी सही चली। इसी वर्ष मुस्कान ने बेटी पीहू को भी जन्म दिया। मुस्कान के लिए सौरभ ने मर्चेट नेवी की नौकरी छोड़ दी। सौरभ के खाली रहने पर परिवार भी तानाकसी करने लगा। तब मुस्कान और सौरभ ने ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर फेज वन में किराए का मकान लेकर परिवार से अलग रहने लगे।

इसी बीच सौरभ ने परतापुर की एक प्लाईवुड कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। मुस्कान और बेटी पीहू का खर्च अधिक होने की वजह से सौरभ ने लंदन जाने का निर्णय लिया। 2023 में सौरभ लंदन नौकरी के लिए चला गया। 24 फरवरी 2025 को वापस लौटा और चार मार्च को उसकी हत्या कर दी गई।

13 साल की उम्र हो गया था प्यारMeerut Murder , Part – 1

मुस्कान के नाना ज्योतिषी थे, वह अक्सर उनके घर जाती थी। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान की मुलाकात और दोस्ती हो गई। तब 13 साल के रहे सौरभ को पहली नजर में मुस्कान भा गई। पांच साल तक एक-दूसरे के प्यार में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। नाबालिग होने की वजह से इजाजत नहीं मिली। सौरभ पढ़ाई में लग गया। मर्चेंट नेवी का कोर्स किया। इसी दौरान लंदन की शिप कंपनी में नौकरी लग गई। 

मुस्कान और साहिल थे स्कूल के दोस्त

मां ने बताया सौरभ 2016 में घर आया हुआ था। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान घर छोड़कर चले गए। तब शिकायत पर पुलिस दोनों को तलाश कर लाई थी। परिवार के समझाने पर भी दोनों नहीं माने। तीन महीने बाद फिर लापता हो गए। इस बार तीन दिन बाद वापस आ गए। सौरभ मुस्कान को छोड़ना नहीं चाहता था। 2016 में बालिग होने पर दोनों फिर से घर से चले गए, इस बार शादी करके लौटे। परिवार ने सौरभ की खुशी के लिए अपना लिया। छह महीने ससुराल में रहने के बाद मुस्कान परिवार में झगड़ा करती थी। परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देकर डराने धमकाने लगी। इस पर पिता ने घर से बेदखल कर दिया। सौरभ किराए पर मकान लेकर रहने लगा। सौरभ 2023 से नौकरी की वजह से विदेश में था। इस दौरान स्कूल के दोस्त रहे साहिल शुक्ला से मुस्कान की नजदीकी बढ़ गई। जो अंत में सौरभ की मौत का कारण बनी।

सौरभ और मुस्कान की मुलाकात और शादीMeerut Murder

ब्रह्मपुरी स्थित इंदिरानगर निवासी सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। उसके घर के पास मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी रहते थे, जो ज्योतिषी थे। अक्सर ब्रह्मपुरी के गौरीपुरा मोहल्ले से मुस्कान नाना के घर आती थी। सौरभ का भी अनिल रस्तोगी के घर आना जाना था। 2016 में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम हो गया। 

हर माह 50 हजार रुपये भेजता था सौरभ

बड़े भाई राहुल के मुताबिक सौरभ मुस्कान को हर महीने 50 हजार रुपये भेजता था। सारी डिमांड पूरी करता था। मुस्कान का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग है, इसका पता चलने पर सौरभ ने बड़े भाई को बताया था। तब भाई ने मुस्कान को छोड़कर घर लौटने की सलाह दी थी। सौरभ ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मुस्कान तलाक नहीं देना चाहती थी। सौरभ भी मुस्कान से बहुत प्यार करता था, इसलिए उसने तलाक लेने का इरादा छोड़ दिया। 2023 में उसने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब छोड़ दी, लेकिन परिवार को इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। इसके बाद वह लंदन की बेकरी में नौकरी करने लगा। सौरभ को उन्होंने चार मार्च के बाद कई मैसेज किए, उसका जवाब मुस्कान देती रही। मोबाइल पर स्टेटस लगाकर परिवार को गुमराह करती रही।

Meerut Murder

मुस्कान नशा करती थी, कई युवकों के साथ घूमती थीMeerut Murder

बहन सिमरन के मुताबिक मुस्कान नशा करती है। सौरभ के लंदन जाने के बाद वह कई लड़कों को घर बुलाती थी। फिल्म में काम करने की बात कहकर वह घर से गााजियाबाद भाग गई थी। वह नोएडा में किसी लड़के के साथ पांच दिन तक रही थी। सौरभ की हत्या में मुस्कान का परिवार भी शामिल रहा। उनकी नजर सौरभ की प्रॉपर्टी थी। उसके पैसे से मुस्कान के परिजनों ने अपना घर बनाया और नई गाड़ी खरीदी। मुस्कान की बहन ने आईफोन खरीदा। इन लोगों ने हमारे परिवार को बर्बाद कर दिया।

2019 में मुस्कान के जीवन में साहिल की एंट्री हुईMeerut Murder

सौरभ और मुस्कान शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार के लोग शादी करने के लिए राजी नहीं थे। हालांकि बाद में दोनों के परिजन मान गए। 2016 में उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद सौरभ नौकरी छोड़ी और परतापुर में प्लाईवुड फैक्टरी में नौकरी करने लगा। 2019 में बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसके कुछ दिन बाद सौरभ लंदन चला गया और वहां दोस्त के साथ बेकरी में नौकरी करने लगा। मुस्कान फोन पर सौरभ से बातचीत करती थी। वीडियो कॉल पर बेटी से बात कराया करती थी। इसके बाद मुस्कान की जिंदगी में फिर से साहिल की एंट्री हुई।

Meerut Murder
Meerut Murder

साहिल और मुस्कान को मकान मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा थाMeerut Murder

साथ पढ़ने वाले साथियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसके माध्यम से मुस्कान की बातचीत साहिल से हुई। दोनों के बीच पर्सनल चैट होने लगी। शाॅप्रिक्स मॉल में इनकी मुलाकात हुई। इसके बाद बातचीत और मिलना-जुलना जारी रहा। दोनों कई बार ऋषिकेश और मसूरी भी घूमने गए। मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और इसकी शिकायत फोन पर सौरभ से की थी। इस पर सौरभ ने मुस्कान को खरी खोटी सुनाई थी और कसम दिलाई थी कि वह अब साहिल से नहीं मिलेगी, लेकिन वह फिर भी साहिल से मिलती रही।

2024 में सौरभ को मारने की बनाई थी प्लानिंगMeerut Murder

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले।

300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे थे
Meerut Murder case में 22 फरवरी 2025 को मुस्कान ने शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां अपने को डिप्रेशन का मरीज बताते हुए नींद की गोलियां लिखवाईं, क्योंकि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवाइयां नहीं मिलती हैं। इसके बाद उसने गूगल पर सर्च कर नींद और नशे की गोलियों के कुछ साल्ट और देखे। इन्हें उसने डॉक्टर के पर्चे पर खुद लिखा। वह प्रेमी के साथ खैरनगर पहुंच गई और नींद व नशे की गोलियां लीं। दोनों ने शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे। तीन मार्च को सौरभ अपनी मां रेणु के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लाया था। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की व अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं। इसके बाद सौरभ सो गया।

सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने प्रेमी को कॉल करके घर बुलाया थाMeerut Murder

सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को कॉल करके घर बुला लिया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी। शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी। इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे। दोनों की योजना शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी। दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में रख दिया।

साहिल जादू टोने में करता था विश्वास 

सूत्रों के मुताबिक Meerut Murder case में जब पुलिस और मीडिया साहिल के घर में गई तो उसकी दीवारों पर शैतानों की आकृतियां वह बहुत सारा जादू टोने की विधियां थी, और सौरभ की  हत्या के बाद उसके हथेली, उंगलियों को काटकर साहिल अपने घर ले गया था और फिर उसे पर कुछ काला जादू भी किया था ।

जेल में ड्रग्स और शराब न मिलने पर साहिल-मुस्कान की हालत बिगड़ी, तीन दिन से सो नहीं पाए दोनों

मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जेल में तीन दिन से नींद नहीं आ रही है। वे रातभर करवटें बदलते रहते हैं। जेल में ड्रग्स व शराब न मिलने पर मुस्कान और साहिल की हालत बिगड़ गई है। बताया गया कि लंबे समय से दोनों नशा करते थे। हालत बिगड़ने पर जेल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया और उनको दवाई भी दी। दोनों की लगातार निगरानी हो रही है।

खाने-पीने में भी दोनों कर रहे ना-नुकुर

जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं। बताया जा रहा है कि दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में भी सामने आया था कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं। ड्रग्स, शराब और बीयर का रोजाना सेवन करना दोनों की आदत बन चुकी थी। नशा करने के बाद ही दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपे थे और गर्दन भी अलग कर दी थी। साहिल के घर से तो बीयर की बोतलें भी बरामद की गई थीं।

Meerut Murder

दोनों में दिख रहे अल्कोहल विड्रॉल के लक्ष्ण

शिमला व कसोल ले जाने वाले कैब चालक ने भी दोनों के नशा करने की बात पुलिस को बताई थी। दोनों ने रास्ते में और होटल में शराब की बोतल मंगाई थीं। बीयर भी पी थी। बताया गया कि बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को साहिल और मुस्कान को नींद नहीं आई। दोनों रातभर अपनी-अपनी बैरक में करवटें बदलते रहे। यह बात बंदी रक्षकों और जेल स्टाफ ने जेल वरिष्ठ अधीक्षक को बताई तो उन्होंने दोनों हत्यारोपी से बातचीत की। इसके बाद दोनों ने लंबे समय से नशा करने की बात कबूली है। दोनों में अल्कोहल विड्रॉल के लक्षण देखे गए हैं। इसके बाद दोनों को जेल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें रिलेक्स के लिए कुछ दवाएं दीं। यह भी सामने आया है कि अभी तक दोनों से मिलने के लिए जेल में कोई भी परिजन और रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।

सौरभ के परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे लोग

Meerut murder case में सौरभ के परिजनों को सांत्वना देने वालों का शनिवार को भी तांता लगा रहा। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सौरभ के परिजनों से मिले हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। कमल दत्त शर्मा ने पीड़ित परिवार से कहा कि सौरभ की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद और निंदनीय है। हम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करेंगे कि दोषियों को सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम अधिकारियों से मिलकर करेंगे। 

‘हमें न्याय चाहिए..’, मां ने की पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील; Meerut Murder:

Meerut Murder: यूपी के मेरठ जिले में सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक सौरभ राजपूत की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि मामले की गंभीरता से जांच हो। मृतक सौरभ राजपूत की मां ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील करना चाहूंगी कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। हम हत्या के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।’ (more details & source – amarujala)

Read now – Hyperloop IIT Madras: के छात्रों ने तैयार किया एशिया का सबसे लंबा हाइपरलूप टेस्टिंग ट्यूब

Share This Article
Leave a comment
Translate »