Kia Syros: किआ इंडिया ने अपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरॉस भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है, जिसे सोनेट और सेल्टॉस के बीच में रखा जाएगा और इसके जरिये किआ एक अलग ही एसयूवी सेगमेंट क्रिएट कर रही है, जो न्यू एज कस्टमर को पसंद आ सकती है। यह एसयूवी अपने बोल्ड और बॉक्सी डिजाइन, स्मार्ट टेक्नॉलजी, अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और आरामदायक इंटीरियर के कारण सबका ध्यानअपनी और खींचती है।

Kia Syros: खूबसूरत डिजाइन
किआ सिरॉस को आम तौर पर शहरों में चलाने और कार में नई तकनीक पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। सिरॉस को मजबूत K1 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। सिरॉस को अपोजिट यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है। इसमें बोल्ड और खूबसूरत डिजाइन है। इसमें स्टारमैप एलईडी लाइटिंग, डिजिटल टाइगर फेस ग्रिल, 17 इंच की क्रिस्टल कट अलॉय व्हील और स्टाइलिश फ्लश डोर हैंडल इसे आकर्षक लुक देते हैं। पडल लैंप पर किआ का लोगो प्रोजेक्ट होता है, जो एक प्रीमियम फील देता है।

Kia Syros: इंटीरियर और फीचर्स
किआ सिरॉस के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसका केबिन काफी बड़ा और आरामदायक है। 2550 mm व्हीलबेस के साथ इसमें पीछे बैठने वालों के लिए काफी जगह है। पीछे की सीटों में सेगमेंट फर्स्ट रिक्लाइनिंग और आगे-पीछे करने की सुविधा दी गई है। इससे जरूरत पड़ने पर बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फ्रंट और रियर की सीटों पर वेंटिलेशन यात्रा को और भी आरामदायक बनाती हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 30 इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का लाभ मिलता है। बाद बाकी इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, डबल डी-कट स्टीयरिंग व्हील, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट समेत और भी अच्छी सुविधाएं हैं।
Kia Syros: OTA सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा
किआ सिरॉस में 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे फुल फीचर गाड़ी बनता है। सिरॉस 22 कंट्रोलर्स के लिए OTA सॉफ्टवेयर अपडेट भी सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि गाड़ी के सॉफ्टवेयर को बिना सर्विस सेंटर जाए अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें हरमन कार्डन का 8 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर भी है। कॉल सेंटर की मदद से नैविगेशन की सुविधा भी दी गई है।
Kia Syros: सेफ्टी फीचर्स और ADAS
किआ सिरॉस में लेवल 2 ADAS के तहत 16 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। इन सबके अलावा इसमें 20 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, 6 एयरबैग, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक प्रमुख हैं। किया कनेक्ट 2.0 के जरिये SOS इमरजेंसी असिस्टेंस, रियल-टाइम डायग्नोस्टिक्स और चोरी हुई गाड़ी को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है। हमारी तरफ से लगता है कि इसमें सेफ्टी फीचरअच्छे खासे हैं ।

Kia Syros: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
किआ सिरॉस में दो इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
कीमत और बुकिंग-डिलीवरी डिटेल्स
किआ सिरॉस HTK, HTK (O), HTK+, HTX के साथ ही HTX+ और HTX+(O) जैसे ट्रिम ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अगले महीने, यानी जनवरी के चौथे हफ्ते में इसकी बुकिंग शुरू होगी और फिर फरवरी के आखिरी हफ्ते में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। माना जा रहा है कि किआ सिरॉस को भारतीय बाजार में 8.5 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च कि गई है | किया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करें – Kia India
19 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च कि गई है
अगर आप इस एसयूवी को बुक करना चाहते हैं तो आप लोगों को 25 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा. इस कार को आप कंपनी की वेबसाइट या फिर नजदीकी किआ डीलर पर जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं.
अब आता है सबसे बड़ा सवाल कि आखिर बुकिंग करने के बाद गाड़ी की चाबी हाथ में कब आएगी? कंपनी अगले महीने के मध्य यानी 15 फरवरी के आसपास इस एसयूवी की डिलीवरी को शुरू कर सकती है.

यह भी पढ़िए – Samsung galaxy s25 ultra: इंडिया में लॉन्च हो गया है जाने क्या है फीचर्स और प्राइस