Flipkart IPO Coming in 2025 :  फ्लिपकार्ट का आईपीओ आने वाला है

Bharat Kumar
3 Min Read
Flipkart ipo

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पहले भारत में डोमिसाइल शिफ्ट करेगी इसके लिए कंपनी को इंटरनल अप्रूवल भी मिला |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीयभारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अगली 12 से 15 महीने में अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट की वैल्यू करीब 36 बिलीयन डॉलर हैंफ्लिपकार्ट ने सिंगापुर से भारत में अपना डोमिसाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनल अप्रूवल हासिल कर लिया हैकंपनी अगले कैलेंडर ईयर के आखिरी तक या 2026 की पहली तिमाही में आईपीओ ला सकती है |

Flipkart – फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत 2007 में बिन्नी बंसल और सचिन बंसल जी ने की थी|

Flipkart founders

फ्लिपकार्ट को  इस साल 8470 करोड रुपए का फंड भी मिला है 

इस वर्ष 13 में को खबर आई थी कि फ्लिपकार्ट अपनी पैरंट कंपनी को वापस भारत लाने का प्लान बना रही है | इस कंपनी ने इस साल लगभग 1 बिलियन डॉलर का फंड भी जुट आया है इसमें गूगल का 35 करोड डॉलर का इन्वेस्टमेंट शामिल है |

2018 में वॉलमार्टने फ्लिपकार्ट में मेजोरिटी स्टेट हासिल कर लिया था इस कारण वॉलमार्ट के लिए फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग बहुत ही खास होगी | 2018 में फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के बाद से वॉलमार्ट ने इस कंपनी में कई फेज में दो बिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है इस साल की शुरुआत में वालमार्ट ने कंपनी में 5,082 करोड रुपए का निवेश किया है |

फ्लिपकार्ट के मुख्य Investor :  

वॉलमार्ट के पास फ्लिपकार्ट में लगभग 81% हिस्सेदारी है | फ्लिपकार्ट के निवेश को में सॉफ्ट बैंक और जीआईसी भी शामिल है

अगस्त 2018 में अमेरिकी रिटेल  कंपनी वालमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर में फ्लिपकार्ट में 75% हिस्सेदारी खरीदी थी, फिर दिसंबर 2018 में उन्होंने अपने हिस्सेदारी को बढ़ाकर 81% कर लिया था, अभी फ्लिपकार्ट का नियंत्रण वॉलमार्ट के पास है जो एक अमेरिकन कंपनी है |

IPO Listing : फ्लिपकार्ट का आईपीओ 2025 में शेयर बाजार मेंआने वाले आईपीओ की लिस्ट में टॉप पर है |यह नायिका, स्विग्गी और जोमैटो सहित कई उपभोक्ता इंटरनेट फर्म की एक सफल लिस्टिंग के बाद है जिसने भारतीय स्टार्टअप्स में रिटेल निवेशकों की रुचि को बढ़ाया है |

Share This Article
1 Comment
Translate »