बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने आत्महत्या की, जिसने पूरे देश को झकजोर दिया है मूल रूप से यूपी के रहने वाले अतुल सुभाष 34 वर्ष की आयु और अपनी पत्नी निकिता सिंघानी और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली है | उन्होंने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं, और डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर अपने X-हैंडल पर पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने इंसाफ न मिलने पर वह अपनी अस्थियों को अदालत के पास वाले नाले में बहा देने की आखिरी इच्छा जाहिर कर रहे हैं, और 24 पेज का खत लिखकर कहा कि कोई उपाय नहीं बचा है | अतुल की लाश उनके फ्लैट से मिला हैऔर उन्होंने अपने वीडियो मैसेज पर X के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप को भी tag किया है |
@elonmusk @realDonaldTrump @DonaldJTrumpJr @TeamTrump I will be dead when you will read this. A legal genocide of men happening in India currently.
https://t.co/wMGmBfoKxd
— Atul Subhash (@AtulSubhas19131) December 8, 2024
अतुल की जुबानी पूरा मामला…..
सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अतुल ने पूरा मामला विस्तार से बताया, 2 साल साथ रहने के बाद उनकी पत्नी घर छोड़कर चली गई | उन्होंने कहा कि 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद उन्होंने शादी की थी | अगले साल उन्हें एक बेटा हुआ उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और पत्नी का परिवार हमेशा उनसे पैसों की डिमांड करता रहता था जो वह पूरी भी करते थे, उन्होंने लाखों रुपए अपनी पत्नी के परिवार को दिए थे लेकिन जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिया तो पत्नी 2021 में उनके बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई |
अतुल ने कहा मैं उसे हर महीने ₹40000 मेंटेनेंस देता हूं लेकिन अब वह बच्चों को पालने के लिए खर्च के तौर पर मुझे दो से चार लाख रुपए महीने की डिमांड कर रही है मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से नहीं तो मिलने देती है नहीं कभी बात करती है | ‘पूजा या शादी हो’ निकिता हर बार कम से कम 6 साड़ियां और गोल्ड सेट मांगती थी मैंने अपनी सास को 20 lack रुपए से ज्यादा दिए लेकिन उन्होंने कभी लौट आए नहीं |
पुलिस ने अतुल की पत्नी औरपत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया हैअतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मारथली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी इसी आधार पर पुलिस नेभारतीय न्याय संहिता की धारा 108 धारा 3(5) का केस दर्ज किया है अतुल के कमरे में तख्ती मिली थी और उसे पर लिखा था अभी न्याय बाकी हैउन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रूप दफा करने के नाम पर ₹500000 मांगे थे अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था इस पर उक्त जज हंस पड़ी थी | उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं |
बच्चे के लिए के लिए संदेश
अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बच्चों के लिए भी एक मैसेज लिखा था उन्होंने लिखा जब मैं पहली बार में देखा तो सोचा कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं लेकिन अफसोस तुम्हारी वजह से मैं जान दे रहा हूं मैं बस कभी एक बार एक दर्द के अलावा तुम्हारे बारे में कुछ और महसूस नहीं करता अब तुम मुझे एक ब्लैकमेल की चीज लगाते हो |
मुख्य बातें
- अतुल सुभाष अपनी पत्नी से काफी समय से अलग रहरहे थे |
- पत्नी ने घरेलू हिंसा हत्या की कोशिश की और यो आचार्य के केस अतुल सुभाष पर दर्ज भी करवाए थे |
- कोर्ट में चल रहे केस के चलते अतुल सुभाष का डिप्रेशन लेवल भी बढ़ गया था |
- कोर्ट से 120 तारीख के मिली 40 बार अतुल खुद बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे |
- अतुल के माता-पिता और भाई को भी कभी-कभी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे थे|
- सोमवार सुबह अतुल सुभाष की लाश पंखे से लटकती हुई मिली |