खान सर के बारे में
खान सर का जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश गोरखपुर में हुआ था | इनके असली नाम को लेकर कई बार इनका नाम चर्चा में रहा हुआ हैहैं कोई इनका असली नामअमित कुमार बताता हैलेकिन इनका असली नाम फैजल खान है|
इनके पिताजी Army में अधिकारी थे जो रिटायर हो गए और उनकी माताजी हाउसवाइफ है| खान सर के एक बड़े भाई है जो Armyमें अधिकारी है | शुरुआती दिनों में इन्हें NDA में जाना था लेकिन यह एनडीए के मेडिकल एग्जाम में अपने हाथ में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका फिर यह टीचिंग के सेक्टर में आए |
खान सर की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर में भाटपार रानी स्थित प्रमाण मिशन स्कूल से हुई है और उच्च शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (वर्तमान प्रयागराज विश्वविद्यालय) से हुआ है, इनकी ग्रेजुएशन B.Sc से और पोस्ट ग्रेजुएट M.Sc में हुई है |

खान जिएस रिसर्च सेंटर की शुरुआत
इसकी शुरुआत 2010 मैं खान सर के द्वारा की गई थी और इनका लक्ष्य शुरू से ही कमजोर और गरीब बच्चों को कम फीस में पढ़ना रहा है और क्वालिटी एजुकेशन देना रहा हैखान सरका फेमस होनाएक बहुत बड़ी वजह थी क्योंकि यह किसी भी टॉपिक कोअपने मजाक के तरीके से समझा देते थे, और उनका विजन भी कम पैसों में क्वालिटी एजुकेशन देने का रहा है जिससे आर्थिक वर्ग के बच्चे भी आगे बढ़ सके |
हिरासत में खान सर
अभी खान सर पुलिस हिरासत में भी रहे क्योंकि इस बार बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दिया|और खान कर खुद धरना स्थल पर पहुंच गए जिसके चलते पुलिस ने इन्हें हिरासतमें ले लिया था और इन्हें गर्दीनाबादथाने मेंलिया था बाद में गर्दीनाबाद थाने बहुत अधिक संख्या में छात्र भी पहुंच गए थे |
पटना पुलिस का बयान
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं दिया गया थाउन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन वह जाने के लिए तैयार ही नहीं थे वह पुलिस स्टेशन भी खुद ही आए थे | खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के बारे में अफवाहों को किसी भी सच्चाई से इनकार किया , उन्हें निराधार बताया |
खान सर की तबीयत भी बिगड़ी
खान सर पुलिस थाने से घर आने के बाद दूसरे दिन हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी बताया जा रहा है की डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण खान सर की सेहत पर भी असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है | फिलहाल खान सर घर पर है|

सोशल मीडिया पर हिट है खान सर
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग को लेकर कपिल शर्मा के शो में खान सर ने बताया कि कोविद के समय कोचिंग क्लास बंद हो गए थे और वह भी अपने गांव चले गए थे , सोच नहीं पा रहे थे कि आगे क्या करना है इस वक्त स्थिति थोड़ी नॉर्मल हुई और वह अपने सामान को लेकर शहर आ गए और पटना से उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में फिर बच्चों को भी पढ़ने लगे थे | इसी शो में अर्चना पूरन सिंह ने भी बताया था कि वह भी उनकी क्लास यूट्यूब पर देखी है अर्चना की तरह गांव और शहरों के लोग भी खान सर के वीडियो देखते हैं भले ही उन्हें कोई परीक्षा ना देनी होक्योंकि खान सर के पढ़ने का तरीका लाजवाब है |
एक बार कोचिंग पर चले बम
खान सर बताते हैं कि एक बार पटना में कोचिंग पर बम चले थे तो एक बम ठीक उनके आगे आकर गिरा था लेकिन वह ब्लास्ट नहीं, तो वह बच गए थे लेकिन एक स्टूडेंट पहले दिन ही उनकी कोचिंग में आया था और उसकी स्कूटी बम से बर्बाद हो गई |