ISRO PSLV c60 Spadex Mission : अंतरिक्ष की दुनिया में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक और बड़ी कामयाबी हासिल करने की तैयारी में है। पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त इसरो की तरफ हैं। PSLV-C60 पर सवार होकर भारत का स्पेडेक्स मिशन (SPADEX) सोमवार को यानी आने वाली 30 दिसंबर को अंतरिक्ष में जाएगा। इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में भारत का अपना अलग स्पेस स्टेशन बनने की राह आसान हो जाएगी।
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV C60/SPADEX Mission को रात 9.58 बजे लॉन्च किया जाएगा। भारत इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ की क्षमता हासिल करना चाहता है। यह दो सैटेलाइट्स या उपकरणों को अंतरिक्ष में जोड़कर नया ढांचा बनाने का प्रोसेस है। ISRO ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एनिमेशन के जरिए डॉकिंग को दिखाया गया है।
इसरो अपने SpaDeX मिशन PSLV-C60 को आज लॉन्च करेगा. इसकी लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीम लॉन्च के समय से होगी. अगर यह मिशन सफल होता है, तो भारत रूस, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का चौथा अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला देश बन जाएगा. आइए जानते हैं कि कहां से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
ISRO PSLV c60 Spadex Mission :भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इतिहास रचने जा रहा है. स्पेस एजेंसी अपने PSLV-C60 SpaDeX मिशन को लॉन्च करने लिए तैयार है. इस मिशन को इसरो की ओर से 30 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस ऐतिहासिक क्षण को आप भी लाइव देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि लॉन्चिंग आप कहां पर देख सुन सकते हैं.
इसरो ने इस मिशन को लॉन्च करने के लिए दो उपग्रहों का यूज किया है, जिनका नाम चेजर (SDX01) और टारगेट (SDX02) है. इनका वजन 220 किलोग्राम का होगा. प्रक्षेपण सफल पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से किया जाएगा. यह भारत के लिए किसी ऐतिहासिक मौके से कम नहीं है. क्योंकि अगर यह मिशन सफल होता है, तो भारत रूस, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का चौथा अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला देश बन जाएगा.
यहां से देखें लाइव स्ट्रीम (ISRO PSLV c60 Spadex Mission)
PSLV-C60 SpaDeX Mission की लॉन्चिंग की तैयारी इसरो ने पूरी कर ली है. इस लॉन्च को आप अपने मोबाइल फोन से देख सकते हैं. आप इसरो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 9 बजकर 30 मिनट से देख सकते हैं, जिसका रिमाइंडर शुरू हो गया है.
स्पैडेक्स की टेक्नोलॉजी अभी सिर्फ और सिर्फ तीन देशों के पास है. यह मिशन भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में महत्वपूर्ण है. SpaDeX का मतलब है, स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट. इस मिशन में पीएसएलवी-सी60 से छोड़े जाने वाले दो छोटे अंतरिक्षयान की डॉकिंग की जाएगी. डॉकिंग का मतलब होता है स्पेस में दो अंतरिक्षयानों या सैटेलाइट को जोड़ना और अनडॉकिंग का मतलब है अंतरिक्ष में रहते हुए इन दोनों को अलग करना. इसरो अपने मिशन से ऐसा करने की तकनीक का प्रदर्शन करेगा. इस मिशन की कामयाबी इसरो के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी.
ISRO PSLV c60 Spadex Mission: YouTube Live….
स्पेडेक्स मिशन क्या है? (ISRO PSLV c60 Spadex Mission
ISRO PSLV c60 Spadex Mission: स्पेडेक्स मिशन दो छोटे अंतरिक्ष यान, SDX01 चेजर और SDX02 टारगेट, को अंतरिक्ष में जोड़ने और अलग करने की तकनीक दिखाएगा। ये दोनों यान पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगाते हुए मिलेंगे। इस मिशन में कम प्रभाव वाला सिस्टम इस्तेमाल होगा ताकि यान बिना किसी नुकसान के जुड़ सकें। इस मिशन में कई उपकरण भी शामिल हैं, जैसे एक हाई-रेजोल्यूशन कैमरा और एक छोटा मल्टी-स्पेक्ट्रल उपकरण। यह मिशन अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक को बेहतर बनाने और प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है। इस मिशन में एक खास तरह का ‘लो-इम्पैक्ट सिस्टम’ इस्तेमाल होगा। इसका मतलब है कि जब दोनों यान जुड़ेंगे तो एक दूसरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे दो कारों को धीरे-धीरे टकराना ताकि कोई डेंट न पड़े।
इसलिए खास है SpaDeX मिशन –
ISRO PSLV c60 Spadex Mission: इस मिशन को जब लॉन्च किया जाएगा. उसके 24 घंटे के भी में 20 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा. इसके बाद इसके बाद इन्हें डॉकिंग के जरिए जोड़ने और अनडॉकिंग की प्रॉसेस से अलग-अलग करने का प्रयोग किया जाएगा. इस मिशन का लक्ष्य है कि चेजर अपने टार्गेट का पीछा करे.
🌟 PSLV-C60/SPADEX Mission Update 🌟
Visualize SpaDeX in Action!
🎞️ Animation Alert:
Experience the marvel of in-space docking with this animation!
🌐 Click here for more information: https://t.co/jQEnGi3ocF pic.twitter.com/djVUkqXWYS
— ISRO (@isro) December 27, 2024
ISRO PSLV c60 Spadex Mission: X update.