Bikaner News: ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तेरा गुरूर टूटेगा’, BJP नेता की अपने ही मंत्री को दो टूक

bkswami800@gmail.com
4 Min Read
Bikaner News

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री सुमित गोदारा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह नेता बीजेपी सोशल मीडिया सेल के संभाग संयोजक कोजू राम सारस्वत है, जो इसलिए नाराज हैं कि जिला प्रशासन ने उनके घर पर बुलडोजर चलाया। इसको लेकर बीजेपी नेता ने इसका सारा ठीकरा कैबिनेट मंत्री गोदारा पर फोड़ा है। बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर गोदारा के खिलाफ लिखा कि ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा।’ इस पोस्ट को नेता ने मंत्री गोदारा को भी टैग किया है। वहीं पीएम मोदी, सीएम भजनलाल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी टैग कर शिकायत की है।

नेता का घर टूटा तो मंत्री को लिया आड़े हाथ (Bikaner News)

हैरान कर देने वाला यह मामला बीकानेर पंचायत समिति के राजेरा गांव का है, जहां जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के 80 घर तोड़े। इनमें बीजेपी संभाग संयोजक कोजू राम सारस्वत का घर भी शामिल है। इस दौरान भाजपा नेता के घर की दीवार, एक कमरा और टॉयलेट तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से कोजू राम ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने इस कार्रवाई के पीछे मंत्री गोदारा का हाथ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर पीएमओ, नरेंद्र मोदी, सीएम भजनलाल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी टैग किया है।

आरोप- मंत्री ने जानबूझकर हाईवे को गांव से निकाला

Bikaner News: इधर, भाजपा नेता सारस्वत ने आरोप लगाया कि राजेरा गांव से नेशनल हाईवे निकालने का प्रोजेक्ट है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गोदारा ने जानबूझकर शीर्ष ने नेतृत्व और अधिकारियों को गुमराह किया और नेशनल हाईवे पर बाईपास नहीं बनने दिया। इसे जानबूझकर राजेरा गांव से निकाला गया। इसके कारण एससी-एसटी और कई गरीबों के 80 मकान तोड़े गए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 22 दिसंबर को पहले नोटिस देकर 25 दिसंबर को कार्रवाई करने की चेतावनी दी, लेकिन एक दिन पहले ही 24 दिसंबर को मकान तोड़ने शुरू कर दिए गए।

मंत्री ने जानबूझकर चलवाया बुलडोजर -सारस्वत (Bikaner News)

इस मामले में भाजपा नेता कोजू राम सारस्वत ने आरोप लगाया कि मंत्री गोदारा ने जानबूझकर उनके गांव में बुलडोजर चलवाया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में ताराचंद सारस्वत के साथ काम किया। मैंने उनका प्रचार प्रसार संभाला। इससे मंत्री गोदारा नाराज थे, क्योंकि वह इस बार भी चाहते थे कि मैं उनके लिए काम करूं। इसी से नाराज होकर उन्होंने गांव में जानबूझकर बुलडोजर चलवाया। (Source – Navbharat Times)

Rajasthan New District List: राजस्थान में अब होंगे 50 नहीं 41 जिले, 8 नए जिले ही यथावत रहेंगे, देखें पूरी सूची –

Share This Article
Leave a comment