Urban Cruiser EV : ‘अर्बन क्रूजर ईवी” टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Car,

bkswami800@gmail.com
3 Min Read
Urban Cruiser EV

Urban Cruiser EV अर्बन क्रूजर evनाम से टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक carआएगी | इस एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 550 किलोमीटर तक चल सकती है | कंपनी ने 12 दिसंबर यानी आज इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वर्जन को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है |

Urban Cruiser EV का अनुमानित लॉन्चिंग समय

टोयोटा इस इलेक्ट्रिक कर को 2025 की तीसरी तिमाही में यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च कर देगी | इसके बाद 2025 के अंत तक भारत आ सकती है इसकी कीमत 23 लख रुपए बताई जा रही है | 

Urban Cruiser EV About

लंबाई4285 mm
चौड़ाई1800 mm
ऊंचाई1640 mm
व्हीलबेस 2585 mm
सीटिंग कैपेसिटी5
टर्निंग रेडियस 5.2 metar

बैटरी सिस्टम

यूरोपीयन मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर ev को ई-विटारा की तरह दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैइसमें 49 kWh और 61 kWh बैट्री पैक ऑप्शन शामिल है | कंपनी ने अभी तक Car की सर्टिफाइड रेंज का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है की फुल चार्ज में यह 550 किलोमीटर तक चल सकती है, जो ई-विटारा से 150 किलोमीटर ज्यादा है कर में 2 व्हील ड्राइव और4 व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन है |

EV परफॉर्मेंस

बैटरी49kWh, 61kWh
रेंज550 km (अनुमानित)
इंजनपरमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर
ड्राइव ऑप्शन2 व्हील ड्राइव, 2 व्हील ड्राइव
पावर142hp (फ्रंट व्हील ड्राइव, 49kWh),172hp (फ्रंट व्हील ड्राइव, 61kWh),181hp (ऑल व्हील ड्राइव, 61kWh)
टॉर्क189Nm (फ्रंट व्हील ड्राइव),300Nm (ऑल व्हील ड्राइव)

Car का ओवर फुल बॉडी स्ट्रक्चर ए-विटारा जैसा ही है लेकिन इसकी फ्रंट प्रोफाइल मारुति विटारा से बिल्कुल अलग है | इसमें एक चौड़ी क्रोम ट्रिप है जो दोनों एलईडी हेडलैंप्स को जोड़ती हैऔर पूरा सेटअप एक ब्लैक केसिंग से गिरा हुआ है दोनों तरफ 12 छोटी गोल एलईडी डीआरएलएस दी गई है, नीचे की तरफ एक मोटा बंपर है और दोनों तरफ वर्टिकल एयरवेंट दिए गए हैं |

Urban Cruiser EV के इंटीरियर फीचर्स 

फीचर लिस्ट में 10.25 इंच का टच स्क्रीनइं इंर्पोटेंटमेंटसिस्टम 10.1 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फिक्स्ड ग्लास रूफ जेबीएल साउंड सिस्टम और पावर ड्राइवर सीट शामिल है | इसमें वायरलेस फोन चार्ज वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल Car प्ले और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी होगा |इसके केबिन का प्रमुख हाईलाइट इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें एक इंर्पोटेंटमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले है |

Urban Cruiser EV के सेफ्टी फीचर्स 

इसमें एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) मिलेगा | इसमें लेने कीप असिस्टेंट एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी फीचर्स शामिल होंगे | अन्य फीचर में 360 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक (ESC), स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और कई एयरबैग मिलेंगे |

Urban Cruiser EV बारे में ज्यादा पढ़े

Share This Article
Leave a comment