Delhi Election 2025 : केजरीवाल का ऐलान अपने दम पर लड़ेंगे

bkswami800@gmail.com
5 Min Read
Delhi Election 2025

Delhi Election 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन इन तमाम अटकलों पर आम आदमी पार्टी ने विराम लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने इन खबरों का खंडन किया है। आप ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा।

Delhi Election 2025 मैं क्यों चर्चा हुई गठबंधन की

इसके मुख्य चर्चा मंगलवार शाम को शरद पवार के दिल्ली आवास पर हुई एक मीटिंग रही. उस मीटिंग में शरद पवार के घर पर आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह मौजूद रहे. तो कांग्रेस की तरफ से केजरीवाल के करीबी और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूदा थे. बात सिंघवी तक रहती तो फिर भी बात नहीं बनाई जाती, लेकिन उस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सलाहकार गुरदीप सिंह सप्पल भी मौजूद थे. इसलिए ऐसी चर्चा छिड़ गई कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है.

नई दिल्ली: Delhi Election 2025 मै आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया है। केजरीवाल ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि ‘आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने खुद के दम पर ही यह चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।’

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि खुद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। पिछले तीन चुनाव में हमने लगातार बीजेपी को बुरी तरीके से हराया है। हमने 2015 में उस वक्त दिल्ली में 67 सीटें जीतीं थीं, जब नरेंद्र मोदी 2014 में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र जीतकर आए थे। फिर 2020 में भी हमने 62 सीटें जीतीं। आम आदमी पार्टी इस बार भी अकेले चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को बुरी तरीह से शिकस्त देगी।

Delhi Election 2025 मैं गठबंधन का सवाल ही नहीं

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मै स्पष्ट कर देता हूं कि आने वाला दिल्ली चुनाव आप अपने संगठन की ताकत और अपने राजनीतिक बलबूते पर लड़ेगी। किसी प्रकार के कोई गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता।

पार्टी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा कि आने वाला चुनाव आम आदमी पार्टी अपने संगठन की ताकत और राजनीतिक बलबूते पर ही लड़ेगी। किसी प्रकार के गठबंधन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। 

Delhi Election 2025 मैं विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी ने पहले ही दो लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं। आपको बता दें हाल ही पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को टिकट दी गई है। अवध ओझा को मनीष सिसोदिया की सीट पड़पतगंज से टिकट दिया गया है। वहीं मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 या उससे पहले होने वाले हैं (Delhi Assembly Election 2025). दिल्ली की चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) के एंट्री के बाद से, राजधानी में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहता है. पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुए थे.

Arvind Kejriwal

S.M. कृष्ण नाथ जी के बारे में पढ़े 

Share This Article
Leave a comment